राजधानी में अब वाहनों पर कंट्रोल 13 से 20 नवंबर तक आड़ इवन

13 से 20 नवंबर तक राजधानी में आड-ईवन सिस्टम के तहत गाड़ियां सड़क पर चल पाएंगी।

Update: 2023-11-06 10:15 GMT

नई दिल्ली। राजधानी और एनसीआर के इलाके में लगातार खराब हो रही आबोहवा को सुधारने के लिए अब नए इंतजाम किए जा रहे हैं। सोमवार को दिल्ली का एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स 470 दर्ज किए जाने के बाद वाहनों की एंट्री को लेकर नए कानून लागू किए गए हैं। 13 से 20 नवंबर तक राजधानी में आड-ईवन सिस्टम के तहत गाड़ियां सड़क पर चल पाएंगी।

सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में एयर क्वालिटी क्रिटिकल यानि खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद 13 से 20 नवंबर तक गाड़ियों के लिए आड-ईवन सिस्टम लागू करने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आज हुई प्रदूषण को काबू में करने की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। बैठक में तय किया गया है कि दीपावली के अगले दिन से राजधानी में एक सप्ताह के लिए आड-ईवन फार्मूला लागू किया जाएगा।

राजधानी और एनसीआर में निरंतर बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए गैर जरूरी कंस्ट्रक्शन, bs-3 कैटेगरी वाले पेट्रोल एवं bs-4 कैटेगरी वाले डीजल इंजन वाहनों पर पहले ही पाबंदी लगाई जा चुकी है।इसके अलावा सरकार की ओर से आगामी 10 नवंबर तक पहले से ही पांचवी तक के स्कूलों को बंद रखे जाने के आदेश दिए जा चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News