अब दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ने की धमकी

देश में विमान, ट्रेन एवं स्कूल, कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है।

Update: 2024-10-19 05:29 GMT

जयपुर। देश में विमान, ट्रेन एवं स्कूल, कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। दुबई से उड़ान भरने के बाद जयपुर आ रहे एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा बलों द्वारा विमान को एयरपोर्ट पर उतरने के बाद गहनता के साथ तलाशी ली गई है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर के हवाई अड्डे पर एक बार फिर से ईमेल के जरिए फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद विमान की आपातकालीन लेंडिंग कराई गई है। शुक्रवार की रात को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट दुबई से रात जिस समय 12:45 पर जयपुर आ रही थी तो ईमेल के माध्यम से फ्लाइट को बम से उड़ने की धमकी मिली। जयपुर आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को तुरंत पुख्ता कर दिया गया, जिस समय यह विमान आधी रात के बाद दुबई से चलकर जयपुर पहुंचा तो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

धमकी मिलने के दौरान फ्लाइट में कुल 189 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट पर कराई गई लैंडिंग के बाद सुरक्षा बलों द्वारा विमान की गहनता के साथ जांच की गई। हालांकि जांच पड़ताल के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है।

Tags:    

Similar News