नई दिल्ली। केरल की 140 विधानसभा सीटों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोडा ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि केरल में एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को नतीजे आयेंगे। केरल के पुलिस पर्यवेक्षक दीपक मिश्रा होंगे।
2016 के विधानसभा चुनाव में 140 सीटों में से एलडीएफ को 84, यूडीएफ को 47, भाजपा को 1 व बाकी सीटें अन्य के खातों में गई थीं। केरल में कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार बनी थी और मुख्यमंत्री के रूम में पिनाराई विजयन ने शपथ ली थी।