EVM से छेड़छाड़ नहीं, नतीजे हो सकते हैं लेट: चुनाव आयोग
No tampering with EVM, results may be late: Election Commission
बिहार। चुनाव के परिणाम को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि अब तक मतगणना बिलकुल गड़बड़-मुक्त रही है। बिहार में लगभग एक करोड़ से अधिक वोटों की गिनती की गई है, जिसका मतलब है कि अभी तक महत्वपूर्ण जगहों को कवर किया जाना है।
आयोग के अधिकारी ने कहा, कानून के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक सभी पोस्टल बैलेट को गिनती के लिए प्राप्त कर लिया गया। इसका मतलब है कि मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे तक प्राप्त पोस्टल बैलेट की आज मतगणना की गई। इससे संबंधित डाटा संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर उपलब्ध होगा।
उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने कहा, यह कई बार स्पष्ट किया गया है कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने एक से अधिक बार ईवीएम की अखंडता को बरकरार रखा है। आयोग ने 2017 में भी ईवीएम को चुनौती देने के लिए दावा पेश किया था। ईवीएम की अखंडता को लेकर कोई संदेह नहीं है और आगे इसके लिए कोई स्पष्टता पेश करना नहीं रहें जाता।