श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलाें ने गुरुवार को आतंकवादी संगठन लश्कर- ए- तैयबा के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने जिले में कई स्थानों पर नाका स्थापित किये। उन्होंने संदेह के आधार पर सिंहपोरा पट्टन में एक कार को रोका और उसकी तलाशी के दौरान दो हथगोले, लश्कर के लेटरपैड और एके राइफल के 100 कारतूस बरामद किये। गिरफ्तार किये गये आतंकवादियों की पहचान ऐजाज अहमद खान तथा हुजैफ फिरदौस के रूप में की गयी है। दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे लश्कर से ताल्लुक रखते हैं।
इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
वार्ता