मौलाना अरशद मदनी को मुसलमानों से माफी मांगनी चाहिए:मौ. कामिल

Update: 2019-09-06 10:13 GMT

मुजफ्फरनगर। बहुजन मुक्त्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी मौ. कामिल ने एक बयान जारी कर कहा कि जमीयत उलेमा हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी को मुसलमानों से माफी मांगनी चाहिए, क्योकि उन्होने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिलकर कहा कि हम साथ मिलकर काम करेगे। उन्होने कहा कि आज देश मे यह बात छुपी नही है कि आरएसएस नफरत की फैक्ट्री है और मौलाना अरशद उन्ही से गले मिल रहे हैं। उन्होने कहा कि पहले जमीयत ने कांग्रेस से मिलकर मुसलमानों का गलत इस्तेमाल किया और आजादी के बाद से कांग्रेस की चापलूसी की । वही जमीयत अब सत्तासुख भोगने के लिये भाजपा व आरएसएस की चापलूसी करती नजर आ रही है।


मौ. कामिल ने कहा कि इसी के चलते जमीयत दो गुटो में बंट चुकी है, एक के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी व दूसरे गुट के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी है। दोनो चाचा-भतीजे हैं और दोनो ही मुसलमान की फिक्र न करके भाजपा व आरएसएस से नजदीकी बनाने मे जुटे है। उन्होने कहा कि दोनो-चाचा भतीजे पर हजारो करोड़ की सम्पत्ति कहाँ से आयी है, इसकी भी जांच होनी चाहिए। मौ.कामिल ने आरोप लगाया कि ये दोनों कौम का गलत इस्तेमाल कर अपनी सम्पत्ति को बढ़ाने में लगे हुए है। मौ.कामिल ने चेतावनी दी है कि जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने अगर एक सप्ताह के अंदर माफी नही मांगी तो उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करके उनका पुतला फूका जायेगा।


बता दें कि बहुजन मुक्त्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी मौ. कामिल पार्टी के विस्तार में लगे हुए हैं। इसी कडी में उन्होंने मेरठ जिले के किठौर कस्बे के पूर्व चेयरमैन रिफाकत हुसैन को पार्टी में शामिल करके प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से सम्मानित कर चुके हैं। उन्होंने अनीस अहमद को बागपत का जिलाध्यक्ष, इरशाद भनवाड़ा को बुढ़ाना विधानसभा अध्यक्ष, इरफान मलिक को पार्टी का मुजफ्फरनगर में महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया है।

विगत दिवस मौहम्मद कामिल ने स्थानीय सुभाष नगर में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया था।

Tags:    

Similar News