मेरठ। अपनादल (एस) की बैठक में देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल सहित पार्टी के संस्थापक डा.सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण करके पार्टी के सक्रिय सदस्य बनाने के अन्तिम चरण की रूपरेखा बनाने पर विचार-विमर्श किया गया।
स्थानीय सुभाषनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित अपनादल (एस) की बैठक में जिलाध्यक्षक सुधीर पंवार ने बताया कि पूरे प्रदेश में अपनादल (एस) के सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान जोरो से चलाया जा रहा है, जिसके तहत अब तक प्रदेश भर में लाखों लोगों को पार्टी से जोडा जा चुका है। उन्होंने बताया कि 30-31 अगस्त को सक्रिय सदस्य बनाने के लिए अभियान का अन्तिम चरण है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से इस अभियान के तहत अधिक से अधिक सक्रिय सदस्य बनाकर उन्हें पार्टी से जोड़ने का आह्नान किया।
इस अवसर पर मुरारी लाल पटेल, वीरेन्द्र चैधरी, सुनील दत्त शर्मा, पंकज वर्मा, अलका पटेल, दीपा लोधी, आरती लोधी, तरूण परिधान, मुनीष पटेल, वलीचन्द, लक्ष्मी देवी, मिथलेश व राजबाला आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।