मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान डयूटी से एम्बुलेंस वाहन सहित गायब रहने व अफसरों से झूठ बोलने पर 108 एम्बुलेंस चालक की संविदा नौकरी समाप्त करने की संस्तुति शासन से की गयी है।
कांवड यात्रा में अपना योगदान देने के लिए जहां प्रशासन सहित क्षेत्रवासी पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं, वहीं एम्बुलेंस 108 के एक चालक की लापरवाही सामने आई है। वह कावड मेले डयूटी लोकेशन से अपनी 108 एम्बुलेंस सहित नदारद हो गया। उसने गाडी को लोकेशन से गायब कर दिया गया था, इतना ही नहीं, जब लोकेशन पर पहुंचकर सीएमओ डा0 पीएस मिश्रा ने चालक से फोन कर एम्बुलेंस के बारे मे पूछा तो 108 एम्बुलेंस चालक सचिन आर्य ने बताया कि वो कावड ड्यूटी मे तितावी में अपने स्पाॅट पर स्टाफ के साथ मुस्तैद खडा है।
जब 108 एम्बुलेंस को लोकेशन के आधार पर शामली रोड पर स्थित ईट भट्टे के पास पहुंचकर सीएमओ ने एम्बुलेंस चालक सचिन को फोन करके उसकी लोकेशन के बारे में पूछा तो उसने सफेद झूठ बोलते हुए बताया की वह कांवड ड्यूटी में अपनी लोकेशन पर है। फोन पर जब सीएमओ ने उसकी 108 एम्बुलेंस की सही लोकेशन बताते हुए खुद का भी उसी लोकेशन पर होना बताया तो एम्बुलेंस चालक सचिन के होश फाक्ता हो गये और उसने तरह-तरह की मिन्नते शुरू कर दी। 108 एम्बुलेंस चालक को ड्यूटी से नदारद रहने और झूठ बोलने से गुस्साए सीएमओ पीएस मिश्रा ने एम्बुलेंस चालक की सेवायें तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की संस्तुति की है।