मुजफ्फरनगर। प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा करने व कोर्ट परिसर में किसी भी सम्भावित दुर्घटना को रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर जिला जज कोर्ट परिसर में प्रवेश करने वालों के सामान की आज से स्क्रीनिंग व्यवस्था लागू हो गयी है।
कोर्ट की सुरक्षा और कड़ी करने के क्रम में आज से लगेज स्क्रीनिंग विंडो से कोर्ट में जाने वाले सामान की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। अब कोर्ट में आने वाले सभी लोगों को अपने सामान को स्क्रीन मशीन से जांच करानी होगी। अब बैग या अन्य सामान रखने वालों को स्क्रीन मशीन कक्ष से गुजरना होगा यह कदम कोर्ट परिसर में कोई भी अप्रिय घटना को रखने के लिए उठाया गया है।