राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन हेतु 01 अरब, 69 करोड़, 18 लाख, 62 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत

Update: 2019-07-16 15:10 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट में उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष केन्द्र सरकार द्वारा अवमुक्त केन्द्रांश की धनराशि 01 अरब, 01 करोड़, 51 लाख, 17 हजार रूपये एवं इसके सापेक्ष मैचिंग राज्यांश की धनराशि 6767.45 लाख रूपये अर्थात् 67 करोड़, 67 लाख, 45 हजार रूपये, इस प्रकार कुल धनराशि 16918.62 लाख रूपये अर्थात् 01 अरब, 69 करोड़, 18 लाख, 62 हजार को अवमुक्त करते हुए ग्राम्य विकास आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की है।

प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि इस धनराशि का व्यय पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप किये जाने के निर्देश दिए गये हैं। इसके अलावा आंकड़ों की शुद्धता की जिम्मेदारी आयुक्त, ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश तथा मिशन निदेशक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को सुनिश्चित करने के लिए दी गयी है। स्वीकृत धनराशि का व्यय वर्तमान वित्तीय वर्ष में किया जायेगा।

Similar News