जमीयत उलेमा ए हिन्द ने एसडीएम खतौली को सौंपा ज्ञापन
हमारे देश मे यह किस तरह की हिंसा फैलाई जा रही है कभी गौ हत्या के नाम पर तो कभी किसी के नाम पर मुस्लिमो को निशाना बनाया जा रहा।
खतौली। झारखंड में तबरेज अंसारी की पीट-पीटकर हत्या के विरोध में जमीयत उलेमा ए हिन्द ने खतौली एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा गया कि हमारे देश मे यह किस तरह की हिंसा फैलाई जा रही है कभी गौ हत्या के नाम पर तो कभी किसी के नाम पर मुस्लिमो को निशाना बनाया जा रहा। एक निहत्थे बेकसूर इंसान को बाँधकर पिट पिट कर मार दिया जाता है और लोग देखते रहते है, इतना ही नही पुलिस और डाक्टर की लापरवाही से सही वक्त पर उपचार ना मिलने की वजह से तबरेज़ अंसारी की दर्दनाक मौत हो जाती है मुसलमानो को साज़िश के तहत मारा जा रहा है जिसका हम पुरज़ोर विरोध करते है और ऐसे संगठन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते है।
खतौली उपजिलाधिकारी इन्द्रकांत त्रिवेदी को आज ज्ञापन देने वालो में मौलाना मुहम्मद साद , मुहम्मद अकील, यूसुफ , मुहम्मद खालिद, मुहम्मद मौलाना अनस , जफर , फरमान ,हाजी नूर हाफिज शमीम , अनीस अहमद , इकराम अंसारी अन्य लोगो ने ज्ञापन सौंपा।