नौ जिला सूचना अधिकारी स्थानान्तरित

Update: 2019-06-29 11:01 GMT

लखनऊ। सूचना एवं जनसम्पर्क निदेेशालय के अधीन क्षेत्रीय के अन्तर्गत कार्यरत नौ जिला सूचना अधिकारियों के ट्रांसफर किये गए थे। सूचना निदेशक शिशिर के आदेश से जारी टांसफर सूची में दिव्या निगम को लखीमपुर खीरी से हरदोई महेन्द्र कुमार को हरदोई से सुलतानपुर, शिवनाथ को श्रावस्ताी से कबीर नगर, रवि कुमार जायसवाल को आगरा से राज्य सूचना केन्द्र दिल्ली के पद पर प्रशासकीय एवं जनहित में स्थानानरित किया गया हैं इसके साथ ही प्रशांत अवस्थी को फिराजाबाद से सीतापुर, नितिन कुमार को चंदौसी से लखीमपुर खीरी, दीपक कुमार को बुलंदशहर से शामली, दया शंकर को मथुरा से फिरोजाबाद व मिथलेश कुमार को संभल से एटा उनके निजी अनुरोध पर भेजा गया है। उपरोक्त जिला सूचना अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी करते हुए सूचना निदेशक शिशिर ने ट्रांसफर आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।

Similar News