शामली। यातायात नियमों का पालन कराने के लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के दूसरे दिन शामली कप्तान अजय कुमार द्वारा गुलाब का फूल देने के बाद आज दूसरे दिन इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए कुछ जरूरतमंद लोगों को चुन कर उन्हें जनसहयोग से मुफ्त में दर्जनों हेलमेट वितरित किए गए।
ज्ञात हो कि बीते दिवस पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने यातयात के प्रति आमजन को जागरूक करने के अभियान की शुरूआत करते हुए तपती गर्मी में लोगों गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों को हैलमेट पहनने के लिए जागरूक किया था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एसपी अजय कुमार के इस प्रयास को काफी सराहना मिली है और गुजरने वाले तमाम लोगों ने यह दृश्य देखा और वे प्रभावित भी हुए। आज इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए एसपी अजय कुमार ने अपने हाथों से बिना हैलमेट पहने दुपहिया वाहन चला रहे लोगों को हेलमेट पहनाया और भविष्य के लिए सचेत किया।