जनपद बांदा के समस्त खनन पट्टा क्षेत्रों की जांच कराने के निर्देश

Update: 2019-06-20 14:36 GMT

लखनऊ। ओवरलोडिंग पर रोक लगाये जाने हेतु जांच दल गठित करके जनपद हमीरपुर में स्वीकृत 17 खनन पट्टा क्षेत्रों की जांच करायी गयी। इसके साथ जनपद बांदा के समस्त खनन पट्टा क्षेत्रों की जांच कराने के निर्देश दिये गये हैं।

यह जानकारी भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक डाॅ0 रोशन जैकब ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद हमीरपुर में स्वीकृत 17 खनन पट्टा क्षेत्र की पैमाइश कराकर पट्टेधारक द्वारा निर्गत ई-एम0एम0-11 से मिलान कराया गया। मिलान के उपरान्त इन सभी 17 पट्टाधारकों द्वारा उपखनिज मौरम का अधिक खनन किया गया। उन्होंने बताया कि इस अतिरिक्त मात्रा को पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र में उल्लिखित वार्षिक मात्रा में से कम करने के निर्देश दिये गये हैं, जिससे कि पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र की वार्षिक मात्रा से अधिक खनन की मात्रा पाये जाने पर खनन पट्टाधारक का वर्ष की शेष अवधि के लिए खनन कार्य प्रतिबंधित कर दिया जाये।

जनपद बांदा के जिलाधिकारी से अपेक्षा की है कि जनपद में संचालित समस्त पट्टा क्षेत्रों की पैमाइश कराकर पट्टेधारक द्वारा निर्गत ई-एम0एम0-11 से मिलान के उपरान्त अतिरिक्त मात्रा को पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र में उल्लिखित वार्षिक मात्रा से कम करने हेतु आख्या निदेशालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Similar News