उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की जनसुनवाई

Update: 2019-06-19 13:11 GMT

जौनपुर। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्य ने जनसुनवाई के दौरान महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा आदि से सम्बन्धित 9 शिकायती प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्य ने सभी प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए उनका त्वरित गति से निवारण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला जेल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला केदियों के लिए खाने, पेयजल, साफ-सफाई का गहनता से निरीक्षण किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र, सीओ सदर, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, महिला सामाख्या रंजनी सिंह, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Similar News