इंद्रलोक में कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिद के भीतर ही पढ़ी गई नमाज
पूरे इलाके में तैनात किए गए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह से मुस्तैद रहे।
नई दिल्ली। जुम्मे की नमाज को लेकर पिछले शुक्रवार को इंद्रलोक में जहां सड़क पर नमाज़ पढ़े जाने को लेकर बवाल हो गया था, वहां आज इलाके में कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिद के भीतर ही जुम्मे की नमाज अदा की गई। इस सप्ताह सड़क पर कोई भी नमाजी नमाज पढ़ता हुआ नहीं दिखाई दिया।
शुक्रवार को इंद्रलोक में मस्जिद के बाहर का नजारा बेहद ही सुरक्षा के घेरे में दिखाई दिया है। पिछले शुक्रवार को सड़क पर नमाज अदा करने की वजह से जिस इंद्रलोक मस्जिद में सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर बवाल हुआ था, वहां आज शुक्रवार को जुम्मे की नमाज बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पढ़ी गई।
इंद्रलोक में जुम्मे की नमाज अदा करने को सवेरे ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। पूरे इलाके में तैनात किए गए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह से मुस्तैद रहे। इस दौरान ड्रोन के माध्यम से भी इलाके पर नजर रखी गई।
सड़क पर मस्जिद के किनारे बेरिकेडिंग लगाकर इस बात को सुनिश्चित किया गया कि कोई भी व्यक्ति समाज सड़क पर नमाज अदा नहीं कर सके। मौके पर पुलिस के बड़े अफसर भी जुम्मे की नमाज को लेकर मोर्चा संभाले दिखाई दिए। हालांकि आज पिछले सप्ताह के मुकाबले नमाजियों की भीड़ काफी कम दिखाई दी।