पालिका की अनदेखी पड़ रही भारी- प्रतीक्षालय के अभाव में जाड़ा गर्मी...

नगर परिषद नौरोजाबाद का बस स्टैंड नौरोजाबाद क्षेत्र के अलावा आसपास के लगभग 100 गाँवों का केंद्र विन्दु है।

Update: 2024-05-01 06:41 GMT

नोरौजाबाद। नगर पालिका परिषद की अनदेखी की वजह से रोजाना बसों में यात्रा करने वाले लोगों को प्रतीक्षालय के अभाव में चिलचिलाती धूप और तन झुलसाती गर्मी के बीच सड़क पर खड़े होकर बसों के आने-जाने का इंतजार करना पड़ता है। पब्लिक द्वारा निरंतर की जाने वाली डिमांड के बावजूद नगर पालिका परिषद अपने कर्तव्यों पर खरी नहीं उतर रही है।

दरअसल नगर परिषद नौरोजाबाद का बस स्टैंड नौरोजाबाद क्षेत्र के अलावा आसपास के लगभग 100 गाँवों का केंद्र विन्दु है। यही से बस मे यात्रा करने वाले यात्री अपने आवागमन के लिए बस का सहारा लेते हैं और अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना होते हैं। नौरोजाबाद बस स्टैंड पर दिन भर मे सैकड़ों बसों का आवागमन होता है और बसों से दिनभर मे हजारों बस यात्री नौरोजाबाद बस स्टैंड आते और जाते है।


बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय न होने के कारण यात्री इस भीषण गर्मी में कही पेड़ के नीचे बैठकर बस का इंतजार करते है या फिर बस स्टैंड स्थित दुकानों के सामने बैठकर बस का इंतजार करते हैं। यह क्रम बस स्टैंड नौरोजाबाद मे दिनभर चलता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 मे नौरोजाबाद बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय का कार्य शुरू किया गया था, जो 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है।

ज़ब यात्री प्रतीक्षालय के अधूरे निर्माण के बारे में हमने नगर परिषद नौरोजाबाद के आला अधिकारियों से मौखिक रूप से बात की की तो उन्होंने बस स्टैंड मे यात्री प्रतीक्षालय के अधूरे निर्माण के बारे में बताया कि जहाँ पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया जा रहा था, वह भूमि एसईसीएल की है। हम आपको बता दे कि नगर परिषद नौरोजाबाद का करीब 75% क्षेत्र एसईसीएल का है, इसके बावजूद भी नगर परिषद के द्वारा प्रत्येक वार्ड मे विकास के कार्य कराए जाते है। लेकिन एसई सीएल के द्वारा कभी भी विकास कार्यों मे प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

Tags:    

Similar News