माउंट लिट्रा जी स्कूल के इंटर हाईस्कूल के परिणाम में बच्चों ने किया टॉप
आज दिनांक 12 मई 2023 को सीबीएसई द्वारा कक्षा 10 एवं 12 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ।
मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 12 मई 2023 को सीबीएसई द्वारा कक्षा 10 एवं 12 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
कक्षा 10 में 98% अंकों के साथ ध्रुव गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ कृतिका बंसल रही तथा तृतीय स्थान पर 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ अवनी तोमर ने अपना नाम दर्ज किया। चतुर्थ स्थान पर लव कालरा और पंचम स्थान पर पाँखुरी गोयल रही। वहीं कक्षा 12 में उन्नति ने 96.6 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ वंशिका राणा रही । 95 प्रतिशत अंक पाकर जिया वर्मा व संजना सिंह ने तृतीय स्थान पर अपना कब्जा जमाया । चतुर्थ स्थान पर रिद्धिमा भारद्वाज और पंचम स्थान पर नमः गोयल रहा ।
कई छात्रों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किया । इस अवसर पर विद्यालय में खुशी की लहर दौड गई । स्कूल के चेयरमैन नवनीत भारद्वाज ने सभी छात्रों को शुभकामनाए प्रदान की।
विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारू भारद्वाज , संयुक्त निदेशक सुनंद सिंघल व प्रधानाचार्य डॉ. पियूष गुप्ता ने सभी छात्रों ,शिक्षकों व अभिभावकों का हार्दिक बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आप इसी प्रकार लगन ,मेहनत व अथक परिश्रम के द्वारा सफलता की ओर अग्रसर रहें यही हमारी कामना है। उन्होंने छात्रों को स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभाशीष प्रदान किया ।