छप्पर फाड़कर बरसा धन-मात्र 4 घंटे में करोड़पति बना कांस्टेबल
आमतौर पर कहा जाता है कि ऊपर वाला जब किसी को देता है तो वह छप्पर फाड़कर दे देता है।
नई दिल्ली। आमतौर पर कहा जाता है कि ऊपर वाला जब किसी को देता है तो वह छप्पर फाड़कर दे देता है। इसी तरह कांस्टेबल के पद पर तैनात सुनील को क्रिकेट के जुनून ने रातों रात करोड़पति बना डाला है। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान कांस्टेबल ने एक करोड़ 15 लाख रुपए का इनाम जीता है।
दरअसल जनपद बिलासपुर के घुमारवी थाने में तैनात सुनील ठाकुर वर्ष 2016 बैच के भर्ती कांस्टेबल हैं। बचपन से ही सुनील को क्रिकेट का जुनून था और इसी जुनून के चलते कांस्टेबल कई बार ऐप के माध्यम से अपनी टीम बनाकर क्रिकेट का मैच खेलता रहता था। लेकिन कांस्टेबल को नहीं पता था कि क्रिकेट का यही जुनून एक दिन उसे करोड़पति बना देगा। इसी शुक्रवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान कांस्टेबल ने एक करोड़ 15 लाख रुपए का इनाम जीता है। महज 4 घंटे के भीतर कोई व्यक्ति करोड़पति बन जाए तो उसे एकाएक ऐसी बातों पर विश्वास नहीं होता है और यही हाल सुनील का भी हुआ है। उन्हें भी खुद विश्वास नहीं हो रहा है कि सच में कुछ ऐसा हुआ है। सुनील का कहना है कि उन्हें पूरा मैच देखने को तो नहीं मिल सका है लेकिन उन्होंने मैच के दौरान अपने मोबाइल पर नजरें जमाए रखी थी। जैसे ही उनका नाम पहले नंबर पर आया तो उन्हें एकाएक विश्वास नहीं हुआ कि उन्होंने एक करोड़ 15 लाख रुपए जीत लिए हैं। सुनील का कहना है कि अब वह इन पैसों को अपने और अपने परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खर्च करेंगे।