अवैध कॉलोनी पर दहाड़ रहा MDA का बुलडोजर- कार्यवाही के बावजूद कॉलोनी...
अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के लिए मौके पर पहुंचे हैं।
खतौली। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर नगर के सफेद रोड पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए पहुंचा है।
शुक्रवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिकारी नगर के सफेद रोड पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के लिए मौके पर पहुंचे हैं।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचा बुलडोजर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को शुरू करते हुए अवैध कॉलोनी में बने मकान एवं सड़क तथा अन्य व्यवस्थाओं को जमींदोज करने में जुटा हुआ है। उल्लेखनीय है कि निरंतर बढ़ रही आवासीय प्लाट की मांग की पूर्ति के लिए इलाके में सक्रिय हुए भूमाफियाओं द्वारा शहर के बाहरी इलाकों में अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है।
हालांकि मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के खिलाफ आवाज उठने पर कार्यवाही की जा रही है। लेकिन मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की तमाम ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के बावजूद अवैध कॉलोनी के निर्माण का काम द्रुत गति से बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है। अवैध कॉलोनी के निर्माण में लगे लोग किसानों से औने-पौने दामों पर जमीन लेकर उन्हें कई गुना दामों पर पब्लिक को बेच रहे हैं।
कॉलोनी के निर्माण के दौरान प्लाट खरीदने वालों को मौके पर विभिन्न सुविधाएं विकसित करने का भरोसा दिया जाता है। लेकिन प्लाट बिकने के बाद भू माफिया कॉलोनी में सुविधा उपलब्ध कराने की बात को भूल जाते हैं और नए स्थान पर जमीन खरीद कर वहां नए कलेवर में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने में लग जाते हैं।
कॉलोनी बनने के बाद इलाके की ग्राम पंचायत और नगर पालिका परिषद को वहां पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है। नगर में अवैध रूप से विकसित की जा रही कोई भी कॉलोनी अभी तक ऐसी नहीं है जहां कॉलोनी बनाने वाले लोगों द्वारा बिजली, सड़क, पानी और नाले आदि की सुविधाएं विकसित की गई हो।