धर्मकांटे पर नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों लूटे

बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने धर्मकांटे पर बैठे लोगों से दो लाख 4 हजार रुपए की नगदी लूट ली

Update: 2021-11-25 13:47 GMT

नई दिल्ली। बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने धर्मकांटे पर बैठे लोगों से दो लाख 4 हजार रुपए की नगदी लूट ली। लूट का शिकार हुए लोग तुरंत ही लूट की सूचना पुलिस को देते हुए किसी प्रकार की भागदौड़ ना कर सकें इसे ध्यान में रखते हुए बदमाशों ने लूट से पहले तीनों लोगों के मोबाइल तोड़ दिए और लूट के बाद उनकी बाइक और गाड़ी की चाबी भी अपने साथ ले गए। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बृहस्पतिवार को हरियाणा के झज्जर के गांव सुर्खपुर निवासी संजीत गांव के ही सुखबीर के साथ गांव गिरावड स्थित श्याम धर्मकांटे पर बैठा हुआ था। धर्मकांटे पर उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव का रहने वाला मोनू भी उस समय मौजूद था। जिस समय तीनों बैठे हुए आपस में बातें कर रहे थे, उसी समय बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाश सीधे धर्मकांटे के भीतर घुसे। एक बदमाश ने तीनों लोगों पर पिस्टल तान दी और तीनों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में लेकर मौके पर ही जमीन पर पटकते हुए तोड़ दिए। बदमाशों ने संजीत की जेब में रखी 1 लाख 25 हजार, सुखबीर की जेब में रखी 75 हजार रुपए की नगदी और मोनू के गल्ले में रखें 4 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद तीनों बदमाश संजीत की बाइक और सुखबीर की गाड़ी की चाबी अपने साथ लेकर फरार हो गए। लूट का शिकार हुए लोगों ने राहगीरों के फोन की मदद से तुरंत ही इस मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी करते हुए बदमाशों को दबोचने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया। पीड़ितों की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।



Similar News