कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर तिलक नगर में बाजार बंद
बाजारों में खरीदारों की उमड़ती भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार अनदेखी कर रही है।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली केबाजारों में खरीदारों की उमड़ती भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार अनदेखी कर रही है।कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के कारण एसडीएम की ओर से तिलक नगर इलाके में कई बाजारों को आगामी 27 जुलाई तक बंद कर दिया गया है।
शुक्रवार को पटेलनगर के उप मंडल अधिकारी एसडीएम जितेंद्र सिंह को बृहस्पतिवार को तिलक नगर के बाजारों में दुकानदारों एवं उपभोक्ताओं द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने की जानकारी दी गई थी। जिसके चलते शिकायतों की पुष्टि के लिए अधिकारियो द्वारा तिलक नगर इलाके के बाजारों का निरीक्षण किया गया। जहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को तार-तार करते हुए बिना मास्क लगाए ही बाजारों में खरीदारी करते हुए मिले। निरीक्षण के बाद मिली रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम की ओर से तिलक नगर इलाके के माल रोड, मुख्य बाजार, मंगल बाजार रोड, पुराना बाजार और फलों की मंडी आदि को आगामी 27 जुलाई तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया। शुक्रवार को एसडीएम के आदेशों के तहत तिलक नगर इलाके के कई बाजार बंद रहे। एसडीएम की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि इस प्रकार की सूचनाएं मिल रही है कि बाजार में आम लोग व दुकानदार कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिससे कोरोना संक्रमण की दर बढ़ सकती है और भविष्य में इस प्रकार के इलाके कोरोना वायरस के प्रसार में हॉटस्पॉट बन सकते हैं। एसडीएम की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद कम से कम 5 दिनों तक बाजार को बंद रखने का निर्देश दिया गया। इसके बाद बाजारों को व्यापक जनहित में 23 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।