इस विधान सभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं ममता

मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उन्हें आगामी नवम्बर तक उपचुनाव चुनाव जीतना अपरिहार्य है।

Update: 2021-09-04 12:23 GMT

कोलकाता।  तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दक्षिणी कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है।

गत विधानसभा चुनाव में सुश्री बनजी की पार्टी ने 294 सीटों में से दो तिहाई यानी 213 सीटें जीती थी , लेकिन नंदीग्राम सीट से भारतीय जनता पार्टी के शुभेंदु अधिकारी से वह स्वयं चुनाव हार गयी। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उन्हें आगामी नवम्बर तक उपचुनाव चुनाव जीतना अपरिहार्य है।

इस बीच चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की शनिवार को घोषणा की जिसके परिणाम तीन अक्टूबर को घोषित किये जायेंगे। भवानीपुर के अलावा दो अन्य सीटें शमशेरगंज और जंगीपुर हैं।

शमशेरगंज और जंगीपुर सीटों पर क्रमश: कांग्रेस और आरएसपी उम्मीदवारों की मृत्यु के कारण मार्च-अप्रैल में चुनाव नहीं कराये गये। वहीं भवानीपुर सीट के निर्वाचित सदस्य शोवंडेब चटर्जी ने इस्तीफा दिया है जिससे सुश्री बनर्जी के लिए उपचुनाव लड़ने का मार्ग प्रशस्त हो सके।

Similar News