फ्लाईओवर पर बड़ा रेल हादसा- 10 डिब्बे ट्रैक से उतरे रेस्क्यू- ऑपरेशन..

12:00 बजे उस समय हुआ जब बीएचपीएल सीडीजी लादकर ले जाते समय मालगाड़ी फ्लाईओवर के पास डिरेल हो गई।

Update: 2024-02-17 09:10 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में हुए बड़े रेल हादसे में दया बस्ती क्षेत्र में मालगाड़ी के 10 डिब्बे ट्रैक से उतर गए हैं। जखीरा फ्लाईओवर के पास हुए रेल हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे एवं फायर ब्रिगेड आदि की टीम में मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।

शनिवार को राजधानी दिल्ली के पटेल नगर दया बस्ती क्षेत्र में माल लेकर जा रही मालगाड़ी के 10 डिब्बे ट्रैक से उतर गए हैं। लोहे की सीट के रोल से लदी मालगाड़ी के जखीरा फ्लाईओवर के पास हादसे का शिकार हो जाने की जानकारी मिलते ही रेलवे एवं फायर ब्रिगेड आदि की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं। शनिवार को यह हादसा दोपहर तकरीबन 12:00 बजे उस समय हुआ जब बीएचपीएल सीडीजी लादकर ले जाते समय मालगाड़ी फ्लाईओवर के पास डिरेल हो गई।

हादसे की बाबत उत्तर रेलवे का कहना है कि दिल्ली क्षेत्र में पटेल नगर दया बस्ती क्षेत्र पर जखीरा फ्लाईओवर के पास मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा का कहना है कि ट्रैक पर किसी व्यक्ति के हताहत होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। मौके पर राहत एवं बचाव अभियान जारी है।

Tags:    

Similar News