लोकसभा चुनाव 2024- सपा कैंडिडेट की पुलिस के साथ हुई झड़प

सपा प्रत्याशी और पुलिस को आपस में उलझते देखकर मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Update: 2024-05-25 06:50 GMT

अंबेडकर नगर। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के टिकट पर इलेक्शन लड़ रहे प्रत्याशी की पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई। इस दौरान सपा प्रत्याशी और पुलिस के बीच जमकर बहस हुई है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश की अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर इलेक्शन लड़ रहे लाल जी वर्मा की पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई है।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लाल जी वर्मा का आरोप है कि पुलिस कई गाड़ियों के काफिले के बीच पूरे दलबल के साथ उन्हें हाउस अरेस्ट करने के लिए उनके घर पहुंची थी। इस दौरान सपा प्रत्याशी की पुलिस के साथ जमकर बहस भी हुई है। सपा प्रत्याशी और पुलिस को आपस में उलझते देखकर मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में पुलिस मौके से हिदायत देते हुए चली गई।

Tags:    

Similar News