करौली आश्रम- 50 कर्मचारियों द्वारा गिना गया चढ़ावे का पैसा जाता है....
करौली बाबा के लव कुश आश्रम में आने वाले चढ़ावे को पहले 50 कर्मचारियों द्वारा गिना जाता है।
कानपुर। सोशल मीडिया समेत अन्य मीडिया प्लेटफार्म के ऊपर जमकर चर्चा बटोर रहे करौली बाबा के लव कुश आश्रम में आने वाले चढ़ावे को पहले 50 कर्मचारियों द्वारा गिना जाता है। उसके बाद एक एंबुलेंस इस चढ़ावे को भरकर ले जाती है जो भाजी और तरकारी लेकर वापस लौटती है।
कानपुर में करौली बाबा का लव कुश आश्रम मौजूदा समय में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। नोएडा के एक चिकित्सक के साथ आश्रम के भीतर हुई मारपीट के बाद चौतरफा चर्चाओं में आए करोली बाबा के आश्रम के अब नए-नए खुला से बाहर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि करौली बाबा के आश्रम में रोजाना करोड़ों की कमाई होती है और इसे ठिकाने के लिए एक एंबुलेंस रखी गई है, जिसमें आश्रम में आने वाले रोजाना के चढ़ावे को वर्कर ठिकाने पर भेजा जाता है।
यह एंबुलेंस जब वापस आश्रम लौटती है तो उसके भीतर सब्जियां और तरकारी भरी हुई होती है। आश्रम में काम करने वाले लोगों के अलावा गांव के ग्रामीण इस बाबत खुलासा करते हुए बताते हैं कि आश्रम में रोजाना तकरीबन 1000 से लेकर 3000 श्रद्धालु देश दुनिया से पहुंचते हैं। आश्रम में शुल्क के नाम पर 100 रुपए की पर्ची काटी जाती है। प्रवेश शुल्क के माध्यम से ही आश्रम को रोजाना लाखों की कमाई हो जाती है। इसके बाद हवन किट बेचने से प्रतिदिन औसतन 25 हवन किट डेढ़ लाख वाली लोगों को बेची जाती है। आश्रम में रोजाना होने वाली करोड़ों की कमाई को गिनने में 50 कर्मचारी अपना पसीना बहाते हैं।