शहीद कैप्टन अंशुमन की पत्नी पर गंदा कमेंट करने वाले की बाबत मिली..
अध्यक्ष का कहना है कि इस बात की पूरी संभावना है कि यह भद्दा कमेंट पाकिस्तान से किया गया था।
नई दिल्ली। कीर्ति चक्र पुरस्कार विजेता शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर भद्दा कमेंट करने वाले के बारे में बड़ी जानकारी हाथ लगी है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि इस बात की पूरी संभावना है कि यह भद्दा कमेंट पाकिस्तान से किया गया था।
रविवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि किसी अहमद नाम के व्यक्ति द्वारा कीर्ति चक्र पुरस्कार विजेता शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर जो भद्दा कमेंट किया गया है वह निश्चित रूप से पाकिस्तान हो सकता है।
इसी के साथ उन्होंने कहा है कि अंशुमान सिंह की पत्नी पर किए गए कमेंट के अलावा कई ऐसे अन्य और भी कमेंट थे, जिन पर अब एक्शन लिया जाएगा और सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।