बरेली में झुमके के जवाब में रामपुर में दुनिया का सबसे बड़ा चाकू
चौराहे पर रखें गए चाकू की वजह से अब उक्त स्थान को चाकू चौक का नाम दिया गया है।
रामपुर। बरेली को पहचान दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से चौराहे पर झुमका लगाया गया था। अब इसके जवाब में प्रशासन द्वारा रामपुर में दुनिया का सबसे बड़ा चाकू स्थापित किया गया है। चौराहे पर रखें गए चाकू की वजह से अब उक्त स्थान को चाकू चौक का नाम दिया गया है।
दरअसल आमतौर पर फिल्मी गीतों के अलावा देहाती गानों में भी बरेली के झुमके का जिक्र किया जाता है। झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में। लेकिन यह झुमका कहां गिरा और किसे मिला इस बात का तो अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन बरेली को पहचान दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा एक स्थान पर झुमका बनाकर स्थापित करते हुए उसे झुमका चौक का नाम दिया गया है। अब रामपुर प्रशासन ने बरेली के झुमके के जवाब में चाकू चौक स्थापित किया है। जिसके ऊपर दुनिया का सबसे बड़ा चाकू स्थापित किया गया है।
मुरादाबाद मंडल के आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया है कि 3 साल पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हमने रामपुरी चाकू का पुनरुद्धार करने के प्रयास शुरू किए थे। जिसके परिणाम अब सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया है कि रामपुर के हस्तशिल्प कारीगर चाकू को बेहतर तरीके और तरकीब से बना रहे हैं। चाकू बनाने के लाइसेंस का नवीनीकरण किया जा रहा है। सरकार की तरफ से चाकू निर्माताओं को हर तरह की सुविधा दी जा रही है और इस चौक से गुजरने वाले लोगों की नजर चाकू पर पड़ने से यहां के कारीगरों को पहचान मिलेगी।