पत्नी मायके से नहीं लाए बुलेट तो बंदूक की बट और बेल्टों से की पिटाई
मायके से बुलेट बाइक ना लाने से खफा पति ने अपनी पत्नी को बड़ी बेरहमी के साथ बंदूक की बटों व बेल्ट से बुरी तरह से पीटा।
लखनऊ। मायके से बुलेट बाइक ना लाने से खफा हुए पति ने अपनी पत्नी को 6 दिनों तक बंधक बनाकर बड़ी ही बेरहमी के साथ बंदूक की बटों व बेल्ट से बुरी तरह से पीटा। मौका मिलते ही घर से निकली पत्नी साधी थाने पहुंची और शरीर पर पड़े जख्मों को दिखाते हुए बेरहम पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उत्तर प्रदेश के कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र के गांव दहिया निवासी स्वर्गीय अमृतलाल के बेटे राजकुमार की शादी लगभग 4 साल पहले उस्मानपुर तलरी गांव के रामदास की बेटी रीना देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद रीना और राजकुमार का 2 साल का बेटा रितिक भी है। राजकुमार पिछले दिनों तक मुंबई में रहकर किसी निजी कंपनी में नौकरी कर रहा था। कोरोना संक्रमण की वजह से महाराष्ट्र में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान राजकुमार अपने घर आ गया था। राजकुमार ने पिछले कुछ महीनों से रीना पर अपने मायके से बुलेट खरीदकर लाने का दबाव बना रखा था। रीना ने अपने पिता की प्राइवेट नौकरी का हवाला देकर पति को समझाने की कोशिश की लेकिन राजकुमार का बर्ताव रीना के प्रति एकदम से बदल गया। बर्ताव बदलने के बाद राजकुमार बात बात पर रीना के ऊपर हाथ उठाने लगा। पति का रवैया देख रीना ने हिम्मत करके अपने पिता और भाई को अपने पति की मांग से अवगत कराया। इसके बाद रीना के पिता ने दामाद को समझाने की बहुत कोशिश की। लेकिन राजकुमार के दिमाग में बुलेट का ऐसा भूत सवार था कि उसे कुछ भी सुझाई नहीं दे रहा था।
बीती 6 जुलाई की रात रीना अपनी सुसराल में सभी को खाना खिलाने के बाद बर्तन साफ कर रही थी। इसी बीच राजकुमार ने उसके साथ किसी बात को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसका विरोध किए जाने पर राजकुमार ने रीना को बंदूक की बट और बेल्ट से जानवरों की तरह पीटना शुरू कर दिया। जब तक वह अधमरी नहीं हो गई तब तक राजकुमार रीना को लगातार पीटता रहा। 6 दिनों तक यह सिलसिला लगातार इसी तरह से चला। बुरी तरह पिटने की वजह से रीना दर्द से बुरी तरह कर्राह उठी। 6 दिनों तक बंधक बनकर पति की पिटाई सहन कर रही पत्नी को भागने का मौका मिल गया। दर्द से कर्राहती हुई रीना सीधी पुलिस थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई। इंस्पेक्टर सराय अकिल बीपी त्रिपाठी ने बताया है कि रीना देवी ने अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है। महिला के शरीर पर उत्पन्न चोट के निशान के आधार पर उसका मेडिकल कराया जा रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पति समेत अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।