झारखंड सरकार सख्त मास्क नहीं पहना तो लगेगा 1 लाख का जुर्माना

झारखंड कैबिनेट ने गुरुवार को संक्रामक रोग अध्यादेश 2020 किया ।

Update: 2020-07-24 05:18 GMT

रांची   झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। सरकार ने कहा है कि नियमों की अनदेखी करने वाले और मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को एक लाख रुपये जुर्माना और दो साल की जेल हो सकती है।

दरअसल, झारखंड कैबिनेट ने गुरुवार को संक्रामक रोग अध्यादेश 2020 पारित कर दिया है। इसमें कहा गया है कि राज्य के भीतर सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और मास्क नहीं पहनने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

Tags:    

Similar News