एक करोड़ की रिश्वत लेते गिरफ्तार IAS अफसर बहाल- पोस्टिंग भी मिली

एक करोड रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किए गए सस्पेंडेड आईएएस अफसर को बहाल करते हुए कोऑपरेटिव विभाग में....

Update: 2023-11-13 11:32 GMT

चंडीगढ़। एक करोड रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किए गए सस्पेंडेड आईएएस अफसर को बहाल करते हुए कोऑपरेटिव विभाग में उन्हें पोस्टिंग भी दे दी गई है।

सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत एक करोड रुपए की रिश्वत लेने के मामले में सोनीपत से गिरफ्तार किए गए सस्पैंडर आईएएस अफसर धर्मेंद्र सिंह को बहाल करते हुए उन्हें पोस्टिंग भी दे दी गई है।

मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से जारी किए गए ऑर्डर में बहाल किए गए आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह को अब सहकारिता विभाग के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंप गई है। उनके साथ वर्ष 2020 बैच के आईएएस अफसर राहुल मोदी को सब डिविजनल ऑफीसर सिविल बहादुरगढ़ नियुक्त किया गया है। एचसीएस अफसर चंद्रकांत कटारिया को भी नई जिम्मेदारी दी गई है।।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को बहाल किए गए वर्ष 2012 बैच के आईएएस अफसर धर्मेंद्र सिंह को इसी साल के मई महीने में एक करोड रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आज बहाल किए गए अफसर पर वर्ष 2022 में सोनीपत में उनके म्युनिसिपल कमिश्नर रहने के दौरान यह एक करोड रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा था। उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News