विधानसभा के गेट पर लगाए खालिस्तानी झंडे- दीवारों पर लिखें नारे

सक्रिय हुई पुलिस ने झंडे उतरवाए और जहां पर खालिस्तान लिखा हुआ था वहां पर पेंट करा दिया है

Update: 2022-05-08 07:37 GMT

नई दिल्लीं। हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला के विधानसभा परिसर के मुख्य द्वार पर सवेरे के समय खालिस्तानी झंडे लगे हुए मिले हैं तथा दीवारों पर भी खालिस्तान को लेकर नारा लिखा गया है। इस मामले का पता चलते ही पुलिस और विधानसभा प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सक्रिय हुई पुलिस ने झंडे उतरवाए और जहां पर खालिस्तान लिखा हुआ था वहां पर पेंट करा दिया है।

 

रविवार को हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला के विधानसभा परिसर के मुख्य द्वार पर खालिस्तानी झंडे लगे हुए मिलने और दीवारों पर खालिस्तान लिखा हुआ होने से चौतरफा बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विधानसभा के दरवाजे पर लगे खालिस्तान के झंडे उतरवाए और जहां दीवार पर खालिस्तान लिखा गया था, वहां पर तुरंत फुरत में पेंट करा दिया गया है। पुलिस अब सीसीटीवी खंगालकर इस हरकत को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को तलाश कर रही है।


 इस घटना से नाराज हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि रात के अंधेरे में देश विरोधी हरकत करने वालों अगर हिम्मत है तो दिन के उजाले में आकर दिखाएं। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि मैं धर्मशाला विधानसभा परिसर के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाने की कायरता पूर्ण कारगुजारी की निंदा करता हूं।


  उल्लेखनीय है कि धर्मशाला विधानसभा के भीतर केवल शीतकालीन सत्र ही आयोजित किया जाता है। इसलिए यहां पर विधानसभा की अधिक सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता उसी समय रहती है। इसी का फायदा उठाकर देश विरोधी तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

Similar News