बकरी ने आठ पैर वाले बछड़े को दिया जन्म-सभी बता रहे चमत्कार
जानवरों द्वारा आमतौर पर अजीबोगरीब ढंग के बच्चे जन्म देने के मामले देखने और सुनने में सामने आते रहते हैं
नई दिल्ली। जानवरों द्वारा आमतौर पर अजीबोगरीब ढंग के बच्चे जन्म देने के मामले देखने और सुनने में सामने आते रहते हैं। पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से मिल रही खबर के मुताबिक एक बकरी ने 8 पैर और 2 कुल्हे वाले बछड़े को जन्म दिया है। बड़ी संख्या में लोग इस अजीबोगरीब बछड़े को देखने के लिए ग्रामीण के आवास पर जुट रहे हैं। लोग इसे कुदरत का चमत्कार बता रहे हैं।
दरअसल पश्चिम बंगाल स्थित बनगांव के कमलेघा इलाके में सरस्वती मोंडल के पास गाय और बकरी समेत कई पालतू जानवर हैं। जिनके माध्यम से ग्रामीण अपनी आजीविका चलाता है। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक बृहस्पतिवार की सवेरे सरस्वती के यहां पल रही एक बकरी ने 2 बच्चों को जन्म दिया है। इनमें से एक बछड़ा तो सामान्य है, लेकिन दूसरे बछडे के 8 पैर और दो कुल्हे थे। हालाकि जन्म लेने के कुछ देर बाद ही 8 पैर वाले अजीबोगरीब बछड़े की मौत हो गई। यह खबर जैसे ही गांव के लोगों से होती हुई आसपास के क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैली तो थोड़ी ही देर में लोग सरस्वती मोंडल के घर पर पहुंचना शुरू हो गए। देखते ही देखते वहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ का जमावड़ा लग गया। सरस्वती के घर पहुंचने वाले लोग इस बछड़े को चमत्कारी बता रहे थे। सरस्वती ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया है कि उन्होंने अपने जीवन में अभी तक पहली बार ऐसा कुछ देखा है। हालांकि पैदा होने के सिर्फ 5 मिनट के बाद ही असामान्य बछड़े की मौत हो गई है। लेकिन दूसरा बच्चा और उसकी मां पूरी तरह से स्वस्थ है।