फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत
अशोका फोम फैक्ट्री में बुधवार की देर रात आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में भीषण रूप अख्तियार कर लिया।;
बरेली। फोम बनाने वाली फैक्ट्री के भीतर लगी आग के दौरान कई कर्मचारी भीतर ही रह गए, जिसका परिणाम यह रहा कि चार कर्मचारियों की भीषण आग में जिंदा जलकर मौत हो गई है। घायल हुए कई अन्य लोगों को गंभीर हालत के चलते अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने के प्रयासों में जुटी, तकरीबन 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पाया जा सका। महानगर के दिल्ली- सीतापुर हाईवे पर फरीदपुर से पहले गांव जेड में स्थित अशोका फोम फैक्ट्री में बुधवार की देर रात आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में भीषण रूप अख्तियार कर लिया। जिस समय आग लगी उस वक्त कई कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे।
आग के भीषण रूप अख्तियार करने की वजह से कई कर्मचारियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका, जिसके चलते 4 कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। आग लगने की घटना के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। आग की चपेट में आकर चार कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग की लपटों से निकालकर अस्पतालों में भिजवाया है। दमकल की 4 गाड़ियों ने तकरीबन 4 घंटे तक पानी बरसाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग लगने की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया था।