मिली कामयाबी- डीजी की हत्या करके फरार हुआ नौकर गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हुई पहचान के बाद फरार हुए नौकर की तलाश शुरू की गई थी।
श्रीनगर। डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या करने के बाद फरार हुए नौकर को सुरक्षाबलों द्वारा रात भर चले सर्च ऑपरेशन के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हुई पहचान के बाद फरार हुए नौकर की तलाश शुरू की गई थी। फिलहाल गिरफ्त में आए नौकर से पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।
जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हुई हत्यारोपी की पहचान के बाद पुलिस फरार हुए नौकर यासिर को गिरफ्तार करने के प्रयासों में लगी हुई थी। सुरक्षा बलों की ओर से रात भर सघनता के साथ चलाये गये सर्च ऑपरेशन के अंतर्गत रामबन के रहने वाले नौकर यासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा आतंकी यासिर नौकर बनकर डीजी जेल के घर में रह रहा था। सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़े नौकर यासिर से फिलहाल पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।
बताया जा रहा है कि यासिर ने पहले तकिए से गला दबाकर डीजी जेल को मारने की कोशिश की थी। बाद में कमरें में आग लगाकर वह मौके से फरार हो गया था। नौकर सीसीटीवी फुटैज में हत्या के बाद भागता हुआ दिखाई दिया था।