पूर्व प्रधान ने शुगर मिल के स्टाफ पर लगाया धार्मिक टिप्पणी करने का आरोप

मुस्लिम किसानों का गन्ना नहीं चाहिए और ना ही भविष्य में गन्ने की मिल को जरूरत है।

Update: 2025-03-24 10:01 GMT

मुजफ्फरनगर। छपार के पूर्व प्रधान ने खाई खेड़ी शुगर मिल के व्हाट्सएप ग्रुप पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ धार्मिक टिप्पणी करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए तितावी गन्ना समिति के सचिव को प्रार्थना पत्र दिया है।

तितावी गन्ना समिति के सचिव को 24 मार्च 2025 को दिए गए प्रार्थना पत्र में छपार के पूर्व प्रधान जुबेर उर्फ बबलू त्यागी पुत्र ताजीम ने आरोप लगाया कि वह छपार गांव के किसान है तथा इलाके की खाई खेड़ी शुगर मिल में अपने गन्ना कोड 95283 से गन्ना डालते हैं। प्रार्थना पत्र में जुबेर ने आरोप लगाया कि शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों का जो व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है उसमें मिल के कर्मचारी समय-समय पर मुस्लिम समाज के खिलाफ धार्मिक टिप्पणी करते रहते हैं।

उन्होंने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि कल इस घटना की जानकारी उन्होंने मिल के डीजीएम वह अन्य अधिकारियों को दी गई तो उन्होंने मुझे उन्होंने कहा कि ग्रुप तो ऐसे ही चलेंगे और हमें आप जैसे मुस्लिम किसानों का गन्ना नहीं चाहिए और ना ही भविष्य में गन्ने की मिल को जरूरत है।Full View

Tags:    

Similar News