सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

दो वाहनों की आमने-सामने की हुई टक्कर में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी।

Update: 2022-10-28 06:59 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शुक्रवार को दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी।

पुलिस ने आज यहां बताया कि नकाशिपारा में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक यात्री वाहन का एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में पांचों लोगों की मौके पर ही मौच हो गयी।

फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। यात्री वाहन पर सवार लोग संभवत: रायगंज से कोलकाता की ओर जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि डबल लेने की मरम्मत के कारण ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था, तभी यह दुर्घटना हुयी। हादसे के बाद ट्रक चालक और हेल्पर वाहन छोड़कर फरार हो गये।  मृतकों में दो नाबालिग बच्चे एक महिला और दो वयस्क शामिल हैं।

वार्ता

Tags:    

Similar News