पनीर रोल के बजाय एगरोल भेज कर धर्म भ्रष्ट करने वाले के खिलाफ एफआईआर

लेकिन रेस्टोरेंट की तरफ से उन्हें एगरोल डिलीवर कर दिया गया।

Update: 2024-10-04 09:09 GMT

मेरठ। श्री औघडनाथ मंदिर के सेवादार को पनीर रोल के स्थान पर एगरोल की डिलीवरी करते हुए उनका धर्म भ्रष्ट करने के मामले में सदर बाजार थाने में बाप ऑफ रोल्स रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

महानगर में रोल बनाने के मामले को लेकर खुद को सबका बाप बताने वाले बाप ऑफ रोल्स रेस्टोरेंट के खिलाफ मंदिर के सेवादार को पनीर रोल के स्थान पर एगरोल की डिलीवरी करते हुए उनका धर्म भ्रष्ट करने के मामले को लेकर महानगर के सदर सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।


महानगर के दिल्ली रोड स्थित विश्वा कॉलोनी के रहने वाले नीतीश बुद्धि राजा ने बाप ऑफ रोल्स रेस्टोरेंट के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा है कि जिस समय वह बुधवार की रात महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अपनी ससुराल पहुंचे थे तो बेगमपुर जीआईसी के सामने स्थित बाप ऑफ रोल्स नाम की दुकान से ऑनलाइन पनीर रोल का आर्डर दिया गया था।

लेकिन रेस्टोरेंट की तरफ से उन्हें एगरोल डिलीवर कर दिया गया। महानगर के श्री औघडनाथ मंदिर के सेवादार नीतीश बुद्धि राजा का कहना है कि रेस्टोरेंट की ओर से नवरात्र के एक दिन पहले उन्हें पनीर रोल के नाम पर अंडा खिलाकर उनका धर्म भ्रष्ट किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News