पिता और दादी की बेटे ने की हत्या

एक युवक ने अपने पिता और दादी के साथ लकड़ी के बट्टे से मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई है।

Update: 2021-04-14 10:58 GMT

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मगरलोड ब्लाक मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूर करेली बड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम चंदना में एक युवक ने अपने पिता और दादी के साथ लकड़ी के बट्टे से मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल देर रात ग्राम चंदना के निवासी महेश वर्मा (25) ने पिता पन्नालाल वर्मा (50) और दादी त्रिवेणी वर्मा (80) पर लकड़ी के बट्टे से सिर पर वार कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। उसकी मां ने पड़ोसी के घर भाग कर अपनी जान बचाई। घटना के बाद से आरोपी पुत्र फरार है।

बताया गया है कि आरोपी महेश की मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उसका ईलाज भी चल रहा था, जिसके चलते परिजन उसको कमरे में बंद रखते थे। रात में महेश ने पीने के लिए पानी मांगा और नहीं देने पर महेश ने सामने रखे लकड़ी के बट्टे से अपने पिता और दादी के सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।

इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

वार्ता




 




 




 


Similar News