पानीपत। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा पूरे होमवर्क के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता के आवास पर की गई छापामार कार्यवाही में भारी मात्रा में नगदी, विदेशी दारू और ज्वेलरी के आधा सैकड़ा से अधिक डिब्बे बरामद हुए हैं। आधी रात के बाद घर से निकलकर गए ED के अधिकारी अपने साथ तीन बड़े बॉक्स और थैले में कुछ अन्य महत्वपूर्ण सामान लेकर गए हैं।
पानीपत शहर के मॉडल टाउन में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया के आवास पर छापामार कार्यवाही करने वाले प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी लगातार 17 घंटे तक छापामार कार्रवाई करने के बाद बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद यानी शुक्रवार को तकरीबन 12:30 बजे भाजपा नेता के आवास से निकलकर गए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी भाजपा नेता के घर से तीन बड़े बॉक्स तथा बड़े थैले में कुछ अन्य महत्वपूर्ण सामान लेकर गए हैं, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है कि थैल में आखिर क्या सामान था।mजानकारी मिल रही है कि छापामार कार्रवाई करने वाले प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा कारीगर को बुलवाकर अलमारी के लाॅक को खुलवाया गया था, जिसमें ज्वेलरी के 50-60 डिब्बों के अलावा तकरीबन 6 लाख रुपए की नगदी मिली है।
टीम के अधिकारियों ने जब भाजपा नेता से घर से खाली मिले ज्वेलरी के डिब्बो की बाबत पूछा कि इनमें रखे आभूषण कहां है? तो भाजपा नेता की ओर से इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जानकारी मिल रही है कि नगदी और ज्वेलरी के डिब्बों के अलावा प्रवर्तन निदेशालय की टीम को भाजपा नेता के घर से विदेशी दारू भी बरामद हुई है।