नीलगाय की वजह से संकट में फंसी पूर्व CM की जान- कार के उड़े परखच्चे

मुख्यमंत्री की जान किसी तरह से बाल-बाल बचने पर उनके प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों ने राहत की सांस ली है।

Update: 2023-04-09 09:04 GMT

चंडीगढ़। कार में सवार होकर जा रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी के आगे अचानक नीलगाय आ गई। इस हादसे में कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। मुख्यमंत्री की जान किसी तरह से बाल-बाल बचने पर उनके प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों ने राहत की सांस ली है।

दरअसल रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी गाड़ी में सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। जिस समय पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी फर्राटा भरते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रही थी, उसी समय अचानक से सड़क पर कूदकर जंगल से निकली नीलगाय आ गई।

अचानक से आई नीलगाय को देखते ही चालक बुरी तरह से हड़बड़ा गया, हालांकि उसने कार पर नियंत्रण पाने की कोशिश करते हुए गाड़ी के ब्रेक भी लगाए, लेकिन कार हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना होते ही पूर्व सीएम की कार के एयरबैग खुल गए, जिससे पूर्व सीएम की जान जाने से बाल-बाल बच गई।

इस हादसे में मुख्यमंत्री की गाड़ी के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। पूर्व सीएम की जान बाल बाल बचने पर अब उनके शुभचिंतकों एवं प्रशंसकों ने राहत की सांस लेते हुए इस कृपा दृष्टि के लिए ईश्वर का धन्यवाद अदा किया है।

Tags:    

Similar News