ताजमहल पर कुत्ते का राज- पर्यटक पर किया हमला- जमीन पर गिराकर काटा

ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक पर हमला बोलते हुए कुत्ते ने उसे जमीन पर गिराने के बाद उसके पैरों पर कई स्थान पर काटा है।

Update: 2023-11-30 06:52 GMT

आगरा। प्रेम की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल का नजारा देखने के लिए पहुंचे पर्यटक को कुत्ते के दांतों के निशान अपने शरीर पर लेकर अस्पताल में पहुंचने को मजबूर होना पड़ा है। ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक पर हमला बोलते हुए कुत्ते ने उसे जमीन पर गिराने के बाद उसके पैरों पर कई स्थान पर काटा है।

दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे प्रेम की निशानी कहीं जाने वाले आगरा के ताजमहल के पूर्वी गेट के पास का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक अन्य पर्यटकों की तरह एक पर्यटक युवक ताजमहल का नजदीक से दीदार करने के लिए भीतर जाने हेतु पूर्वी गेट पर पहुंचता है।

इसी दौरान आराम के साथ घूमते हुए आ रहे कुत्ते ने उसके पास से गुजरते हुए पीछे की तरफ से उसके पैरों पर हमला बोल दिया। कुत्ते द्वारा अचानक से पर्यटक पर किए गए हमले के बाद पर्यटक धडाम से जमीन पर गिर गया।

इसके बावजूद कुत्ते ने पर्यटक का पीछा नहीं छोड़ा और उसके पैरों पर कई स्थान पर हमला बोलते हुए काट लिया। इस नजारे को देख रहे अन्य लोग जब कुत्ते की तरफ दौड़े तो वह वहां से दुम दबाकर भाग खड़ा हुआ। बाद में पर्यटक ने अपने कपड़े उतारकर देखा तो उसके पर कई जगह से लहूलुहान हुए पड़े थे। पर्यटक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News