तहसील दिवस में डीएम एसपी ने सुनी समस्याएं- कसे अफसरों के पेंच

शिकायतें संबंधित अफसरों को सौंप कर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

Update: 2023-02-20 10:37 GMT

हापुड़। जिलाधिकारी मेघा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने तहसील दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना और उनकी शिकायतें संबंधित अफसरों को सौंप कर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मेघा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने संयुक्त रूप से तहसील दिवस में आए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंपकर उनके शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।


इस दौरान पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अफसरों ने उपजिलाधिकारी हापुड से कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए । उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है, उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि समस्याओं के निस्तारण पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए, क्योंकि शासन से निस्तारण के संबंध में समस्या ग्रस्त व्यक्ति से वार्ता भी की जाती है, जिस समस्या का निस्तारण कराया जाए उस निस्तारण के संबंध में संबंधित समस्या ग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराएं।

संपूर्ण समाधान दिवस तहसील हापुड में आज 15 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से एक शिकायत का भी मौके पर निस्तारण नही किया जा सका। सभी शिकायते संबंघित अफसरों को सौंपकर जिलाधिकारी ने उनके निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी हापुड़ सुनीता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

Tags:    

Similar News