संतों की सभा में उठी सनातन बोर्ड के गठन की मांग- 16 नवंबर को दिल्ली...

विराट सनातन धर्म संसद को सफल बनाने पर गंभीरता के साथ चिंतन और मनन किया गया।

Update: 2024-11-04 09:46 GMT

मथुरा। साधु, संत एवं धर्माचार्यों की बैठक में सनातन बोर्ड के गठन की डिमांड उठाते हुए राजधानी दिल्ली में आगामी 16 नवंबर को होने वाली संत संसद में अधिक से अधिक साधु, संतों एवं धर्माचार्यों से शामिल होने का आह्वान किया गया है।

सनातन न्यास फाउंडेशन के तत्वाधान में महंत सुतीक्ष्ण दास महाराज की अध्यक्षता में सुदामा कुटी आश्रम में आयोजित की गई संत सभा में सनातन बोर्ड के गठन की डिमांड उठाते हुए आगामी 16 नवंबर को दिल्ली में होने वाली विराट सनातन धर्म संसद को सफल बनाने पर गंभीरता के साथ चिंतन और मनन किया गया।

इस मौके पर उपस्थित हुए सनातन न्यास फाउंडेशन के अध्यक्ष देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि अब करो या मरो का समय आ गया है और हमें हर कीमत पर सरकार के माध्यम से सनातन बोर्ड का गठन करना है।

धर्मगुरु ने कहा है कि आगामी 16 नवंबर को राजधानी दिल्ली में हिंदुओं को अपनी शक्ति को दिखाकर यह बताना है कि अब हिंदू अपनी उपेक्षा और सहन नहीं करेगा।

धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड ने कहा है कि वृंदावन का संत समाज धर्माचार्य और हम सब पूरी तरह से एकजुट होकर सनातन बोर्ड गठन के आंदोलन को सफल बनाएंगे।Full View

Tags:    

Similar News