गंभीर आरोप लगाकर कांग्रेस छोड़कर गई राधिका को मानहानि का नोटिस

कांग्रेस नेता ने झूठ और सच साबित करने के लिए राधिका खेड़ा को नारको टेस्ट की भी चुनौती दी है।

Update: 2024-05-07 05:23 GMT

रायपुर। कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस छोड़कर गई राधिका खेड़ा को पार्टी नेता की ओर से मानहानि का नोटिस भेजा गया है। मानहानि का नोटिस भेजने वाले कांग्रेस नेता ने झूठ और सच साबित करने के लिए राधिका खेड़ा को नारको टेस्ट की भी चुनौती दी है।

गंभीर आरोप लगाकर कांग्रेस छोड़कर गई राधिका खेड़ा एवं कांग्रेस के बीच शुरू हुआ विवाद थमने की बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को इस्तीफा देने वाली राधिका खेड़ा ने सुशील आनंद शुक्ला समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर जमकर आरोप लगाए थे। इसके बाद सोमवार की देर शाम गंभीर आरोपों का सामना करने वाले सुशील आनंद शुक्ला ने राधिका खेड़ा को मानहानि नोट इस भेज दिया है।

मानहानि का नोटिस भेजने वाले सुशील आनंद शुक्ला ने पार्टी दफ्तर में राधिका खेड़ा के साथ दुर्व्यवहार एवं मीडिया सेल के चेंबर में बंद करने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि पवन खेड़ा के दौरे की तैयारी में राधिका खेड़ा छत्तीसगढ़ के मीडिया सेल से आगे निकल गई थी, जब ओवरपास को लेकर आपत्ति जताई गई तो वह बवाल कटने लगी।

राधिका खेड़ा के खिलाफ सुशील आनंद ने मानहानि का नोटिस भेज दिया है। 6 मई को आयोजित की गई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि मैं इस मामले को ऐसे ही नहीं छोडूंगा, क्योंकि उनके आरोपों से मेरी भावनाएं आहत हुई है। मैं इस मामले को लेकर पूरी लड़ाई लड़ूंगा। उन्होंने राधिका खेड़ा को नार्को टेस्ट की चुनौती देते हुए कहा है कि राधिका खेड़ा और मेरा नार्को टेस्ट किया जाना चाहिए, जिससे पता चल सके कि कौन झूठ बोल रहा है।

Tags:    

Similar News