CSA कैंपस में फूंका अमित शाह का पुतला-40 से ज्यादा लोगों पर FIR

Update: 2024-12-21 07:23 GMT

कानपुर। राज्यसभा में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में केंद्रीय मंत्री का पुतला जलाकर गुस्सा जाहिर किया गया। इस मामले को लेकर सक्रिय हुई पुलिस ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ तीन एफआईआर दर्ज की है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में समाजवादी युवजन सभा के नगर अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष शादाब आलम, सपा लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष दीपक खोटे समेत 20 लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन करने के सिलसिले में मुकदमा दर्ज किया है।

CSA कृषि विश्वविद्यालय में एनएसयूआई मध्य उत्तर प्रदेश के छात्र नेता सौरभ के नेतृत्व में कर्पूरी छात्रावास के बाहर गृहमंत्री का पुतला फूंकने के मामले में नवाबगंज थाने में 15- 20 स्टूडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिवक्ताओं द्वारा कोतवाली पुलिस को चकमा देते हुए कचहरी परिसर में मस्जिद के पास गृहमंत्री का पुतला फूंकने के सिलसिले में राहुल कनौजिया, रोहित सोनकर, बुध चंद्र, सागर यादव, बीएन पाल, वीरेंद्र सिंह तथा आरके यादव समेत सात अन्य वकीलों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Full View


Similar News