इंफाल। सीआरपीएफ के जवान ने कैंप के भीतर मौत का तांडव मचाते हुए अपने ही साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवानों पर गोलियां दागने के बाद उसने खुद को गोली मार ली, गोली लगने से आरोपी जवान समेत तीन जवानों की मौत हो गई है। जख्मी हुए आठ जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों द्वारा मामले को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
मणिपुर के इंफाल वेस्ट जनपद के लामफेल स्थित सीआरपीएफ कैंप में बृहस्पतिवार की देर रात तकरीबन 8:30 बजे जब जवानों की गतिविधियां रोजाना की तरह आगे बढ़ रही थी तो इसी दौरान आरोपी हवलदार संजय कुमार ने अपनी सर्विस राइफल उठाई और साथी जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। तडातड चल रही गोलियों की आवाज से कैंप में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। गोलियों की चपेट में आकर सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल तथा एक सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।
अंधाधुंध गोलियां चलाने के बाद संजय कुमार ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई है। गोली चलाने की इस घटना में घायल हुए आठ जवानों को इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में एडमिट कराया गया है। साथियों पर गोली चलाने के बाद खुद को गोली मारने वाला जवान सीआरपीएफ की 120वीं बटालियन का मेंबर था। अधिकारियों द्वारा फिलहाल वारदात के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन सीआरपीएफ की ओर से अभी तक गोली चलाने की इस बड़ी वारदात की बाबत कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।