गणतंत्र दिवस समारोह में पार्षद की मौत- परेड करती छात्रा हुई बेहोश
उधर पाली में हो रही गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी।;
उदयपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर जालोर में आयोजित किए गए समारोह के दौरान पार्षद के सीने में अचानक दर्द हुआ। अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर पाली में हो रही गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी। ट्रीटमेंट के लिए स्टूडेंट को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया।
रविवार को जालौर के आहोर में आयोजित किए जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे नगर पालिका परिषद के पार्षद अरविंद जैन की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।
नगर पालिका अध्यक्ष सूजाराम प्रजापत ने बताया है कि पालिका पार्षद अरविंद जैन सवेरे के समय पालिका परिसर में आयोजित किये जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल कर पार्षद को मृत घोषित कर दिया है।
दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस के मौके पर पाली में आयोजित की गई परेड के दौरान कक्षा 11 की स्टूडेंट बेहोश होकर जमीन पर जा गिरी। जिससे मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
स्कूल प्रबंधन की ओर से परेड के दौरान बेहोश होकर गिरी स्टूडेंट को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।