दुनिया भर के कंप्यूटर एवं लैपटॉप हुए ठप- विंडोज में आई प्रोबलम

लैपटॉप के माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को विंडो प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है।

Update: 2024-07-19 07:44 GMT

नई दिल्ली। भारत के साथ दुनिया भर के माइक्रोसॉफ्ट यूजर को अपने कंप्यूटर एवं लैपटॉप ठप होने की वजह से विंडो की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते सिस्टम कई बार अपने आप रीस्टार्ट हो रहे हैं। जिससे यूजर्स द्वारा काम करना मुश्किल हो गया है।

शुक्रवार को कंप्यूटर एवं लैपटॉप के माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को विंडो प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है। कंप्यूटर और लैपटॉप ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ की प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं। जिसके चलते सिस्टम कई बार अपने आप रीस्टार्ट हो रहे हैं।

ऐसे हालातो में यूजर्स द्वारा अपना काम जारी रखना मुश्किल हो गया है। इस मामले में साइबर सिक्योरिटी कंपनी क्राउड स्ट्राइक की ओर से एक अपडेट जारी करते हुए कहा गया था जिसके बाद एमएस विंडो पर चलने वाले सभी कंप्यूटर एवं लैपटॉप अचानक क्रैश कर रहे हैं।

हालात ऐसे हो चले हैं कि काम करते-करते लैपटॉप अचानक से बंद हो रहा है और स्क्रीन पर एक मैसेज आ रहा है जिसमें लिखा है कंप्यूटर प्रॉब्लम में है।

Tags:    

Similar News