कलेक्टर ने बदले SDM- जाने किस को मिला कहाँ का चार्ज
इनमें से जनपद में अभी आए संतोष उपाध्याय को धौलाना का एसडीएम बनाया गया है।
हापुड़। डीएम ने पांच एसडीएम के कार्यभार में परिवर्तन किया है। इनमें से जनपद में अभी आए संतोष उपाध्याय को धौलाना का एसडीएम बनाया गया है।
गौरतलब है कि हापुड़ डीएम प्रेरणा शर्मा ने पांच एसडीएम के तबादले किए हैं। इनमें से विवेक कुमार यादव एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर को एसडीएम हापुड़ सदर, जनपद में नए आये संतोष उपाध्याय को एसडीएम धौलाना, अंकित कुमार वर्मा एसडीएम हापुड़ को एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर, प्रह्लाद सिंह अपर उप जिलाधिकारी को हापुड़ से अपर उप जिलाधिकारी न्यायिक तहसील हापुड़ के साथ-साथ अपर उप जिलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार व शुभम श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर हापुड़ को उप जिलाधिकारी न्यायिक तहसील गढ़मुक्तेश्वर बनाया गया है।